ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर की खबर को लेकर शेन वॉर्न की मौत की खबर में एक नया एंगल जुड़ता दिखाई दे रहा है. द बैंकॉक पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न जिस कमरे में रह रहे थे. उसके फर्श पर, नहाने के तौलिए और तकिए पर खून के धब्बे पाए गए हैं. इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर 52 साल के वॉर्न का थाईलैंड में निधन हो गया था. थाईलैंड में एक प्राइवेट विला में वॉर्न के दोस्तों ने उन्हें बेसुध पाया था. थाई अखबार मटिचोन ने एक थाई अखबार के हवाले से बताया है कि सीपीआर शुरू होने पर बलगम और खून बह रहा था. इससे पहले यह बताया गया था कि वॉर्न के 4 दोस्तों ने उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले 20 मिनट तक बचाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि वह 5 बजे बाहर जाने वाले थे और सवा पांच बजे उनका दरवाजा खटखटाया गया. वार्न से कहा गया कि बाहर आओ नहीं तो देर हो जाएगी. इसके बाद कोई जवाब नहीं मिला, तब हमने महसूस किया कि कुछ गलत हो गया है.