गया में भाकपा माओवादी की केंद्रीय कोर कमेटी का सदस्य मिथिलेश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, झारखंड से कनेक्शन

देश बिहार
Spread the love

गया। गया जिले की पुलिस को आज मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भाकपा माओवादी के केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य मिथिलेश मेहता को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। नक्सली की गिरफ्तारी गया जिला के आमस थाना क्षेत्र से हुई है।

इस बाबत गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली मिथिलेश मेहता झारखंड राज्य के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र से इलाज के लिए गया आनेवाला है, जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। इसमें गया और औरंगाबाद जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ एवं कोबरा की टीम को शामिल किया गया।

पुलिस की कई टुकड़ियां बंट कर गया-औरंगाबाद सीमा क्षेत्र पर तैनात थीं। तभी आमस थाना क्षेत्र के डेल्हो- महापुर सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि यह वही नक्सली है, जिसके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली मिथिलेश मेहता औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र का विष्णुपुर खैरा गांव का रहनेवाला है। इसकी तलाश पुलिस को कई कांडों में थी।