राजस्थान के तेज गेंदबाजी कोच बने लसिथ मलिंगा

खेल देश
Spread the love

राजस्थान। पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले राजस्थान ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मलिंगा लीग में 10 साल से ज्यादा समय तक मुंबई की टीम से खेल चुके हैं और बीते साल जनवरी में उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

मलिंगा आखिरी बार 2019 में खेले थे। इसके बाद उन्होंने मुंबई के गेंदबाजी मेंटोर के रूप में काम किया था। इसके अलावा मलिंगा पिछले महीने श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं। मुंबई के लिए खेले 122 मैचों में मलिंगा ने 170 विकेट लिए हैं और लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

बता दें, श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस समय राजस्थान के क्रिकेट निदेशक के पद पर हैं। वहीं, पैडी अप्टन को भी टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। पहले राजस्थान की मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके पैडी इस बार खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे।