बंधुआ मजदूरों को दान में मिली जमीन पर हो रहा कब्जा, डीसी से लगाई गुहार

झारखंड
Spread the love

सरकार से भूदान में मिला है जमीन, सीओ ने की कार्रवाई

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अतंर्गत चतरोचटी थाना क्षेत्र के चिपरी गांव के 26 बंधुवा मजदूरों ने उनको मिली जमीन पर कब्‍जा किये जाने का आरोप लगाया है। उपायुक्‍त से भूमि को कब्‍जा से मुक्‍त कराने की गुहार लगाई है। सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य को बंद करा दिया गया है।

मजदूरों ने कहा कि वर्ष, 1986 में उन्‍हें मुक्त कराया गया था। सरकार द्वारा उन्‍हें 10 एकड़ 80 डिसमिल जमीन मिली थी। गांव के ही निरंजन महतो‌‌, बैजनाथ महतो, किशुन महतो द्वारा भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। सभी अगरिया परिवार के महिला और पुरुषों ने बोकारो के उपायुक्त से कब्‍जा की गई भूमि को मुक्त कराने की गुहार लगायी है।

इस संबंध में गांव के अगरिया परिवार के लोगों ने उपायुक्त के अलावा बेरमो अनुमंडल के एसडीओ, गोमिया अचंल के सीओ के अलावा स्थानीय थाना को पत्र भेजा है। मदद की गुहार लगाई है। उन्‍होंने कहा कि हम सभी काफी गरीब परिवार से आते हैं। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सरकार द्वारा भूमि मिली है। उक्त भूमि के एवज में सरकार द्वारा लाभ भी मिलता है।

ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को मिली बंदोबस्त भूमि का रसीद भी कटता है। सरकार से भूमि की मापी कराकर अलग कराने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने के लिये निरंतर कोशिश की जा रही है। यहां तक कि भूमि में ट्रेच और दीवार भी दे दि‍ये गये हैं। यह बिल्कुल गलत है। इससे हमलोग काफी भयभीत हैं।

अगरिया परिवार द्वारा दिये गये आवेदन पर सीओ सदीप अनुराग‌ टोपनो ने कहा कि सूचना मिली है। सूचना मिलते ही जमीन में जिस व्‍यक्ति द्वारा कार्य किया जा रहा था, उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य को बंद करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन पर सरकारी अमीन भेज कर अगरिया परिवार को मिली भूमि का मापी कराने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।