मुंबई। अभिनेत्री शमिता शेट्टी इसी साल अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट से शादी करने वाली थीं। लेकिन अब खबर आ रही है, शमिता और राकेश के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। जी हां, दोनों की नजदीकियों के बाद अब उनके ब्रेकअप की खबरें मिल रही है, शमिता और राकेश के प्रशंसक इस बात से काफी परेशान है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कई चीजों को लेकर उनके बीच टकराव हो रहा था। लिहाजा दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। हालांकि, अब तक इस खबर पर शमिता और राकेश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें, पिछले साल ‘बिग बॉस OTT’ पर शमिता-राकेश की मुलाकात हुई थी। उनके बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
‘बिग बॉस OTT’ से बाहर आने के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार रहा। लेकिन, अब ये रिश्ता खत्म हो चुका है। राकेश ‘मिस्टर पुणे’ का खिताब भी जीत चुके हैं। कुछ समय पहले ही अभिनेत्री रिद्धिमा डोगरा से उनका तलाक हुआ है।