मोतिहारी। बिहार के एक मुस्लिम शख्स ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। इनका नाम है इश्तियाक मोहम्मद खान। मंदिर निर्माण में करीब ढाई करोड़ रुपये की जमीन मुफ्त में देकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।
यहां बता दें कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया में विश्व के सबसे ऊंचे (270 फीट) विराट रामायण मंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, इसमें से अब तक सौ एकड़ जमीन मंदिर को मिल चुकी है।
बीते बुधवार को कैथवलिया के जमींदार इश्तयाक मोहम्मद खान ने 23 कट्ठा (71 डिसिमल) का प्लॉट मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया। इसकी कीमत करीब ढ़ाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके पहले भी इनके परिवार की तरफ से मंदिर के लिए जरूरी जमीन की व्यवस्था में सहयोग दिया गया है।
मंदिर के लिए मुफ्त में जमीन देने वाले इश्तियाक कहते हैं हिंदू-मुस्लिम प्रेम से रहें। अपनी-अपनी आस्था अपनी जगह करें और इसके लिए लड़ाई झगड़ा ना करें। पटना महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल कहते हैं कि यदि इश्तियाक के परिवार ने जमीन ना दी होती, तो मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता।