हाजीपुर समाहरणालय में निगरानी विभाग ने प्रमंडल लेखा पदाधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार के हाजीपुर समाहरणालय में निगरानी विभाग ने मंगलवार को एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई को लेकर बताया गया है कि समाहरणालय स्थित भवन निर्माण विभाग के प्रमंडल लेखा पदाधिकारी प्रमोद कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग के पास इस बात की शिकायत आयी थी कि उन्होंने किसी मामले में निपटारे के लिए 2 लाख रुपये रिश्वत देने की मांग की थी।

इसके बाद निगरानी विभाग में प्रमंडल पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। उनके पास से दो लाख रुपये भी निगरानी विभाग ने बरामद किये हैं। फिलहाल इस कार्रवाई के बाद हाजीपुर समाहरणालय के सभी विभागों में हड़कंप मच गया है। वहीं निगरानी विभाग की टीम इस गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।