बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के सामने खैनी खाना मास्टर साहब को अब पड़ेगा महंगा, मिलेगी ये सजा

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर बिहार से आयी है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के सामने खैनी खाना मास्टर साहब के लिए अब महंगा पड़ने वाला है। नीतीश सरकार ने इसको लेकर नया फरमान जारी कर दिया है। नशा मुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग खैनी खाने पर रोक लगाने की शुरुआत करने जा रहा है।

शिक्षा विभाग द्वारा खैनी खाने वाले शिक्षकों की जांच की जायेगी और अगर उनके पास से तंबाकू बरामद हुये, तो उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया जायेगा। यहां बता दें कि सरकार को शिकायत मिली थी कि सूबे के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के दौरान बड़े ही आराम से खैनी बनाकर खाते हैं।

खैनी खाने के बाद ही बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू होता है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नीतीश सरकार ने कठोर फैसला लिया है। ऐसा करने वाले शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया जायेगा।