पाकिस्तान। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान एक बार फिर कश्मीर राग अलापने लगे हैं। इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग सगंठन के बैठक में इमरान ने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया क्योंकि उसे हमारी तरफ से कोई दबाव महसूस नहीं हुआ। इस दौरान पाक पीएम ने यहां तक कह दिया कि हमने कश्मीर के लोगों को निराश किया है। हम भारत पर दबाव नहीं बना सके।
इमरान ने बैठक में कहा, ‘हमने फिलिस्तीनियों और कश्मीर के लोगों, दोनों को निराश किया है. मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि हम उनके लिए कुछ नहीं कर पाए हैं। इमरान खान ने कहा कि हमारे संगठन को पश्चिमी देश गंभीरता से नहीं लेते क्योंकि मुस्लिम देश आपस में ही बंटे हुए हैं।