मुसीबत में बांग्लादेश! फूल, फल और कॉस्मेटिक्स समेत 135 उत्पादों पर बढ़ाया आयात शुल्क

दुनिया
Spread the love

बांग्लादेश। श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद एक और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से भी आर्थिक संकट की खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार पर बढ़ते दबाव के कारण सरकार गैर-जरूरी चीजों के आयात को रोकना चाहती है। बांग्लादेश की सरकार अपने अधिकारियों की विदेश यात्रा भी सीमित कर रही है।

सरकार ने फूल, फल, फर्नीचर और कॉस्मेटिक्स समेत 135 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले इन उत्पादों पर अधिकतम आयात शुल्क तीन प्रतिशत था। इस वक्त बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार 42.2 अरब डॉलर है जिससे मात्र पांच महीने तक आयात बिल ही भरा जा सकता है।