हरियाणा। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर हरियाणा सरकार ने नया ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। फ़िल्म कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर आधारित है।
फ़िल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म में दिखाया गया है कि 1990 के दशक में किस तरह कश्मीरी पंडित घर छोड़ने पर मजबूर हुए थे। बता दें कि फिल्म में ‘अनुच्छेद 370’ से लेकर कश्मीर के इतिहास की भी बात की गई है। बता दें कि फिल्म से कुछ सीन्स हटाने के लिए जम्मू की एक अदालत ने आदेश जारी किया था।
अदालत ने मेकर्स को आदेश देते हुए कहा है कि वह फिल्म से उन दृश्यों को हटाएं, जो भारतीय वायुसेना के दिवंगत स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना की गोली मारकर हत्या पर फिल्माए गए हैं। इसको लेकर उनकी पत्नी निर्मल खन्ना ने एक याचिका दायर की थी।