गुजरात फाइल्स : पत्रकार राना अय्यूब ने विदेश यात्रा पर रोक को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। पत्रकार राना अय्यूब ने उन्हें देश छोड़ने से रोकने की प्रवर्तन निदेशालय (ED)की कार्रवाई को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

2002 के दंगों पर चर्चित किताब ‘गुजरात फाइल्स’ लिखने वाली राना की अर्जी पर मुख्य न्यायाधीश विपिन संघी और जस्टिस नवीन चावला की पीठ सुनवाई करेगी। राना को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार लंदन और इटली जाना है कल उनकी फ्लाइट भी है। इसलिए वकील ने उनके मामले की जल्द सुनवाई की अपील की थी।

राना के खिलाफ ईडी ने एक ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया है जिसकी वजह से उन्हें विदेश जाने से रोका गया। ईडी उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ करना चाहती है।