कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी से अल्पसंख्यकों से मताधिकार ‘छीन’ लेने को कहा है। कभी बीजेपी के ताकतवर नेता सिन्हा ने कहा कि भाजपा के लिए सबसे आसान काम ये है कि वो अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दे।
उन्होंने ट्वीट किया कि अल्पसंख्यकों को हिजाब, हलाल मीट जैसी चीजों के लिए परेशान करने की बजाए बीजेपी के लिए आसान ये है कि मताधिकार से वंचित कर दे। कल बीजेपी के महासचिव सीटी रवि ने बेंगलुरू में कहा था कि हलाल मीट का व्यापार एक किस्म का आर्थिक जिहाद है।
बकौल रवि, हलाल मीट की अवधारणा का मतलब ये है कि वे आपस में ही व्यापार कर सकते हैं और अपने लोगों में ही हलाल मीट खा सकते हैं। इसे गलत कहने में क्या गलत है।