नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु को जर्मनी ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वह अपने से निचली रैंक की शटलर चीन की झांग वाई से तीन सेट तक चले मुकाबले में 14-21, 21-15, 14-21 से हार गई। इस हार के साथ सिंधु के लिए यूरोपियन लेग की खराब शुरुआत रही है। सिंधु अगले हफ्ते से शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी।
कड़े मुकाबले में जीते श्रीकांत
वहीं, पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने लू गुआंग झू को 21-16, 21-23, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। पहले गेम को आसानी से जीतने वाले श्रीकांत को दूसरे गेम में विपक्षी शटलर से कड़ी चुनौती मिली।