वैशाली। बिहार के वैशाली में अपराधियों ने बसंत विहार लाइन होटल में ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इसमें होटल संचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। अपराधियों ने ऑटोमैटिक गन की पूरी मैगजीन ही खाली कर दी। अंधाधुंध गोलियों की बौछार में होटल संचालक को चार गोलियां लगीं।
वहीं काउंटर पर खड़े बिल पेमेंट कर रहे एयरफोर्स के अफसर के ड्राइवर की छाती में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं होटल संचालक को आनन-फानन में हाजीपुर जौहरी बाजार स्थित गणपति हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए तत्काल पटना रेफर कर दिया गया है। पटना में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना हाजीपुर-पटना महात्मा गांधी सेतु पथ में पासवान चौक से सौ से दो सौ गज की दूरी पर एनएच के पश्चिम साइड बसंत विहार लाइन होटल में हुई। वारदात के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और गांधी सेतु को जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, एसडीपीओ राघव दयाल, प्रशिक्षु एसपी और औद्योगिक, गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी और एसडीपीओ ने वहां होटल स्टाफ से वारदात की जानकारी ली।
गोली चलते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई थी। कस्टमर्स अपना वाहन छोडकर भाग निकले थे। पुलिस के पहुंचने पर अपने वाहन लेकर ग्राहक निकल भागे। पुलिस ने मृत ड्राइवर की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे को लेकर महात्मा गांधी सेतु पथ जाम हो गया था।