सीएम केजरीवाल के घर पर ‘हमला’, CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर टूटा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने कथित रूप से हमला कर दिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं और गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए।’ उधर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में ऐसा हुआ है।