मनी लॉन्ड्रिंग केस : ED ने पत्रकार राणा अयूब को विदेश जाने से रोका

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पत्रकार राणा अयूब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश रवाना होने से रोक दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी अयूब (37) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। जांच अधिकारियों ने बताया कि अयूब लंदन के लिए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, लेकिन आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया।

इसके तुरंत बाद ED की एक टीम ने एयरपोर्ट पर ही राणा अयूब से पूछताछ कर उन्हें जांच में शामिल होने को कहा। एजेंसी ने बैंक में जमा 1.77 करोड़ रुपये से अधिक की उनकी राशि अस्थायी रूप से जब्त कर चुकी है। अयूब के खिलाग कोविड-19 राहत के लिए रकम दान देने वालों से मिले अंशदान में अनियमितता का आरोप है।