पटना। बिहार से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमलावर युवक को माफ कर दिया है। सीएम ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ आरोप नहीं लगाएंगे।
बिहार सरकार की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जांच में पता चला है कि हमलावर युवक मानसिक रूप से अस्थिर है। आरोपी के इतिहास को देखते हुए, सीएम ने कानूनी कार्रवाई नहीं करने और उसके इलाज में मदद करने का फैसला किया है।
यहां बता दें कि 27 मार्च 2022 को शीलभद्र याजी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक व्यक्ति ने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। जांच के बाद, पाया गया कि उस व्यक्ति का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू है और उसके पिता श्याम सुंदर वर्मा मोहम्मदपुर, बख्तियारपुर नगर के रहने वाले हैं।
हमलावर से बात करने पर पता चला कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसके परिवार ने सूचित किया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दो साल पहले छोटू एक दो मंजिली इमारत की छत से कूद गया था और पहले भी फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। उसकी पत्नी उसे छोड़कर उसके बच्चों को अपने साथ ले गई है। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाए, बल्कि उसके इलाज के लिए उसे सहायता दी जाए।