बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमला, देखें वीडियो

देश बिहार
Spread the love

बख्तियारपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में एक सिरफिरे शख्स ने हमला कर दिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

खबर के मुताबिक, रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला बख्तियारपुर बाजार से गुजर रहा था। तभी सड़क किनारे खड़े लोगों की भीड़ को उनके लिए नारे लगाता देखकर नीतीश कुमार ने गाड़ी रुकवा दी। मुख्यमंत्री नीचे उतर कर उन लोगों से मिले, इस दौरान एक शख्स ने उन पर मुक्का चला दिया।

इसी दौरान एक युवक जबरदस्ती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जाने की कोशिश कर रहा था। वह पीछे से आया और नीतीश कुमार पर निशाना साध कर मुक्का चला दिया, हालांकि नीतीश कुमार को मुक्का नहीं लगा।

मुख्यमंत्री पर हमला होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत उस सिरफिरे शख्स को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।