मुंबई। अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ होली पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 40 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है. फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट देखकर माना जा रहा है कि मूवी ने ओपनिंग-डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
मूवी को अक्षय कुमार के स्टारडम का पूरा फायदा मिलता दिख रहा है. यह बड़े बजट की फिल्म है और इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को लंबे समय इंतजार था. ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह मूवी पहला वीकेंड खत्म होते-होते 60 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी. बता दें कि अक्षय कुमार, कृति सेनॉन और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर ‘बच्चन पांडे’ एक मसाला फिल्म है.
फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिससे माना जा रहा है कि दूसरे दिन फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. दर्शकों का कहना है कि ‘बच्चन पांडे’ को पूरे परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है. फिल्म को विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कड़ी टक्कर मिल रही है.