आजाद ने दिए राजनीति से संन्‍यास लेने के संकेत, कही यह बड़ी बात

देश
Spread the love

कश्मीर। कांग्रेस में असंतुष्‍टों के जी-23 गुट के अगुवा माने जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने दलीय राजनीति से संन्‍यास लेने के संकेत दिए हैं.

आजाद ने जम्मू में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने को लेकर राजनीतिक दलों की क्षमता को लेकर गंभीर शंका है. अपने संबोधन के दौरान सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के संकेत देते हुए आजाद ने कहा, ”अब अक्सर मेरा मन राजनीति से संन्यास लेकर समाज सेवा में अधिक सक्रिय रूप से शामिल होने का करता है.”

आजाद ने कहा, ”हमको समाज में एक बदलाव लाना है. कभी कभी मैं सोचता हूं, और यह कोई बड़ी बात नहीं होगी कि अचानक आप लोगों को पता चले, मैं पॉलिटिक्स से रिटायर हो गया और समाज सेवा के कार्य में जुट गया.”

इस कार्यक्रम का आयोजन जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता एमके भारद्वाज ने किया था.