बेंगलुरु। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विकेटों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। अपने 86वें टेस्ट में अश्विन टेस्ट क्रिकेट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
अश्विन ने धनंजय डिसिल्वा को हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट करवाया। यह उनके टेस्ट करियर का 440वां विकेट साबित हुआ। बता दें स्टेन ने 22.95 की औसत से 93 टेस्ट में 439 विकेट झटके थे। टेस्ट विकेटों के मामले में अश्विन से आगे मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), जेम्स एंडरसन (640), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैक्ग्राथ (563), स्टुअर्ट ब्रॉड (537) और कर्टनी वाल्श (519) हैं।