अमेरिकी ने रूस को धमकाया, कहा : लंबे समय पर चुकानी होगी कीमत

दुनिया
Spread the love

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को धमकाया है। स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस को लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस दौरान उन्‍होंने कई अन्‍य मुद्दों पर भी चर्चा की।

जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है। अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे। यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं। पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे। रूस को मनमानी नहीं करने देंगे। यूक्रेन को 100 करोड़ डॉलर की मदद देने का एलान किया। कहा कि यूक्रेन दुनिया के लिए मिसाल है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि ईयू पूरी तरह एकजुट है। रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए। यूएस सेना युद्ध में शामिल नहीं होगी।

जो बाइडेन ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था ने पिछले साल अमेरिका में 6.5 मिलियन से अधिक नए रोजगार सृजित किए। एक साल में पहले से कहीं अधिक नौकरियां सृजित हुईं। हम कोविड टेस्ट टू ट्रीट पहल शुरू कर रहे हैं, ताकि लोग किसी फार्मेसी में टेस्ट करवा सकें। यदि वे पॉजिटिव हैं तो बिना किसी लागत के एंटीवायरल दवा मौके पर ही प्राप्त कर सकते हैं।