प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। गोमिया प्रखंड आजसू पार्टी द्वारा 1932 खतियान लागू करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर शनिवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया। आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार ने इसका नेतृत्व किया। कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।
मशाल जुलूस कोठीटांड चौक से शुरू होकर पुराना सिनेमा हॉल होते हुए गोमिया मोड़ पहुंचा। वहां कार्यकर्ताओं द्वारा झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान झारखंड में 1932 खतियान को लागू करो, राज्य में स्थानीय नीति को अविलंब परिभाषित कर बेरोजगार युवकों को रोजगार दो, जिसकी जितनी संख्या भारी-उसकी उतनी हिस्सेदारी आदि नारे लगाए गये।
कार्यकर्ताओं ने 7 मार्च को विभिन्न मुद्दों को लेकर झारखंड विधानसभा के घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की। मौके पर प्रभु स्वर्णकार, संदीप स्वर्णकार, रविंद्र साहू, किशोर वर्मन, यमुना प्रसाद, चंदन पासवान, बंटी पासवान, महेंद्र पासवान, शैलेश रवानी, राजू पासवान, रिंकू कान्दू, मोहित कान्दू, किशोर कुमार आदि मौजूद थे।