रांची पीआईबी एवं आरओबी के अपर महानिदेशक अरिमर्दन सिंह सेवानिवृत्त

झारखंड
Spread the love

रांची। 30 वर्षों से अधिक की सरकारी सेवा के उपरांत भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पत्र सूचना कार्यालय एवं प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो रांची के अपर महानिदेशक अरिमर्दन सिंह 31 मार्च, 2022 को सेवानिवृत्त हुए।

इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय और लोकसंपर्क एवं संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कोलकाता स्थित पूर्वी जोन मुख्यालय के महानिदेशक भूपेंद्र कैंथोला भी मौजूद रहे।

एडीजी सिंह ने सितंबर, 2019 में पत्र सूचना कार्यालय रांची की कमान संभाली थी। उसके बाद कोरोना महामारी के विकट काल में उन्होंने इस परिक्षेत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों के बीच बेहतरीन समन्वय कायम कर सरकारी सूचनाओं के प्रचार प्रसार में पत्र सूचना कार्यालय और लोक संपर्क ब्यूरो के माध्यम से कई नवीन कार्य किए।

विदाई के अवसर पर उपस्थित महानिदेशक कैंथोला ने कहा कि रांची में अपने अल्प काल की पोस्टिंग में ही सिंह ने यहां स्थित विभिन्न इकाइयों के उत्कृष्ट कार्यों में विशेष योगदान दिया। साथ ही साथ झारखंड स्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पीआईबी के बेहतरीन समन्वय एवं संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भावुक होते हुए अपने विदाई संदेश में एडीजी अरिमर्दन सिंह ने कहा कि ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा शासकीय कार्यों की सफलता की कुंजी है। नई संचार व्यवस्था तकनीक आधारित हो गई है। हमें अपने कार्यों को 24*7 करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।

अपनी 30 वर्ष से अधिक की सेवा में अरिमर्दन सिंह ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों जैसे पीआईबी प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो आरएनआई इत्यादि के लिए दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी तथा रांची में अपनी सेवाएं दी हैं।

विदाई समारोह में आकाशवाणी रांची के उपनिदेशक अब्दुल हमीद, संवाददाता शिल्पी एवं दूरदर्शन रांची से न्यूज एडिटर दिवाकर एवं पीआईबी, रांची के कार्यालय प्रमुख ओंकार नाथ पांडेय भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

समारोह का समन्वय आरओबी के कार्यालय प्रमुख शाहिद रहमान ने किया। संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीमती महविश रहमान ने किया।