मुंबई। अभिनेता पंकज त्रिपाठी को एक निजी कृषि कंपनी ने अनुबंधित किया गया है। यह कंपनी कृषि नेटवर्क नामक एग्रीटेक ऐप चलाती है। अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पंकज ने इस प्लेटफार्म में निवेश किया है। इस स्टार्टअप ने कहा कि अभिनेता के साथ उनका गठजोड़ जनता तक पहुंचना और जमीनी स्तर पर किसानों से जुड़ने में मदद करेगा।
पंकज कहते हैं, ‘मैं हमेशा जमीनी स्तर पर भारतीय किसानों के सामने आने वाली समस्याओं को जानता हूं। सही जानकारी का अभाव इन समस्याओं का मूल कारण है। किसानों को बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में शिक्षित करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना कि उनकी अन्य सभी चिंताओं को दूर किया जा रहा है। उन पर ध्यान दिया जा रहा है। मैं अपने छोटे से तरीके से इसमें योगदान करने का इरादा रखता हूं।‘
काम के मोर्चे पर पंकज त्रिपाठी अगली बार लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘फुकरे’ की तीसरी किस्त में दिखाई देंगे। इसी तरह वह क्रिमिनल जस्टिस की तीसरी किस्त में माधव मिश्रा के प्यारे किरदार को दोहराते हुए दिखाई देंगे। वह श्रीजीत मुखर्जी की शेरदिल, ओ माई गॉड 2 और बच्चन पांडे जैसी अन्य प्रमुख प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देंगे।