इस वेटर के हुनर का हो जाएंगे कायल, देखें वीडियो

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। रेस्‍तरां में खाना वेटर परोसते हैं। कई बार बेतरतीब हो गये खाने के टेबल को ठीक करते हैं। टेबल को सजाने और खाने परोसने का वेटरों का अलग-अलग स्‍टाइल होता है।

ऐसा ही एक वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्वि‍टर अकाउंट पर शेयर किया है। उस वेटर के खाने के टेबल सजाने के हुनर का आप भी कायल हो जाएंगे। उसका स्‍टाइल गजब का है।  

आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, जीवन जो भी काम करो, इतनी perfection के साथ करो कि हर कोई चकित रह जाये।‘