खगड़िया। खगड़िया में पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजकुमार को उनके आवास पर तैनात संतरी ने रायफल तान कर गोली मारने की धमकी दी है। इस मामले में प्रधान न्यायाधीश ने मुफस्सिल थाने में संतरी ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान वीरेंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इधर, होमगार्ड जवान ने प्रधान न्यायाधीश पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर को आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रधान न्यायाधीश ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 5:15 बजे टहलने निकले थे। लौटा तो गेट ड्यूटी पर किसी संतरी को नहीं पाया। बगल के गैरेज में संतरी वीरेंद्र सिंह खड़े थे। जब उनसे कहा गया कि गेट पर क्यों नहीं हैं, तो संतरी ने कहा कि गेट खोलना उनकी ड्यूटी नहीं है।
जब उन्हें कहा गया कि आवास की सुरक्षा पर ध्यान दीजिए, तो उसने अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। संतरी ने जज के सीने पर रायफल सटा कर कहा कि गोली मार देंगे। इधर एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।