- थाना प्रभारी पर आरोपियों को बचाने का आरोप
रांची। झारखंउ की राजधानी रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के नयाटोली बाढु के ग्रामीण और महिलाओं ने पिठोरिया थाना का 19 फरवरी को घेराव किया। पिठोरिया थाना को लाठी, डंडा लेकर लगभग ढ़ाई घंटे तक घेरा। थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने थाना प्रभारी पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।
घेराव की सूचना पाकर डीएसपी नीरज कुमार पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की। उन्होंने 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने और थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों का घेराव समाप्त हुआ। गांव की जमीन विवाद में मारपीट के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाएं लाठी डंडा से लैस होकर थाना पहुंची। ग्रामीणों ने पिठोरिया थाना प्रभारी रवि शकंर पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि सभी नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। घायल परिवार के सदस्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी से कई बार गुहार लगा चुके हैं। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं किये जाने पर ग्रामीणों ने थाने घेराव किया।
13 फरवरी की घटना से नाराज थे ग्रामीण
पिठोरिया थाना क्षेत्र के नयाटोली गांव निवासी 13 फरवरी को इजरायल अंसारी और इसरायल अंसारी और इरशाद अंसारी बाढ़ु स्थित अपनी जमीन का मुआयना करने गये थे। इसी बीच इसराईल के खानदान के दूसरे परिवार के लोग ने उन दोनों को अकेला देख लाठी डंडा, रॉड से मारपीट करना शुरू कर दिया। इससे इसरायल के सिर, कान व शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट लगी। इससे वह बेहोश हो गया था। ग्रामीणों की मदद से इजरायल को कांके जेनरल हॉस्पिटल में इलाज के लिये लाया गया था। सिर के कई हिस्से में गंभीर चोट लगने से अभी तक इजरायल की हालत गंभीर है। इस संबध में इरशाद के पिता नौशाद ने पिठोरिया थाना में सफीउल्लाह अंसारी, समीउल्लाह अंसारी, सकीरुल्लाह अंसारी, मिन्टू, हफीजुल, रिंकू, साहिल, रज्जाक अंसारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाये
ग्रामीणों ने पिठोरिया थाना प्रभारी की कार्यशैली पर कई बार सवाल उठाये। ग्रामीणों ने कहा कि इनके कार्यकाल में कई बड़े कांड हुए। अभी तक उसका उद्भेदन ही नहीं किया गया है। इन पर जमीन के कई मामलों में सीधे हस्तक्षेप करने का भी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की है। पूर्व जिला परिषद मजीद अंसारी भी अपने ऊपर झूठे मुकदमे करने सहित जमीन के आरोपियों को बचाने को लेकर डीजीपी, ग्रामीण एसपी, एसएसपी, और आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर इसे पिठोरिया थाना से हटाने की मांग कर चुके हैं।