उत्तर प्रदेश। यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच डीएलएड परीक्षाओं से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियामक अधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, 9 फरवरी से 18 फरवरी के बीच होने वाली डीएलएड की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। चुनाव के बाद अलग से समय सारिणी जारी की जाएगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए विद्यालय पोलिंग बूथ होने के कारण अच्छी ख्याति वाले परीक्षा केंद्र की उपलब्धता, अधिकारियों/कर्मचारियों की चुनाव कार्य में ड्यूटी होने के कारण व्यवहारिक कठिनाईयों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निर्देश के क्रम में परीक्षाएं स्थगित की गई है।