अनोखा  रेस्‍तरां, यहां आने पर मिलेगा कुछ खास

अन्य राज्य देश
Spread the love

चेन्‍नई। आम तौर पर शाकाहारी, मांसाहारी, चाईनीज रेस्‍तरां के बारे में आपने सुना होगा। कई रेस्‍तरां में अपने कुछ खास व्‍यंजन के लिए जाने जानते हैं। लोग उसी का स्‍वाद चखने वहां जाते हैं।

हालांकि यह रेस्‍तरां कुछ अलग है। संचालकों के मुताबिक यहां लोग तनाव मिटाने आ सकते हैं। खुशी लेकर घर जा सकते हैं। इस रेस्‍तरां का नाम ‘ट्विस्टी टेल्स’ है।

रेस्‍तरां के संचालक कहते हैं कि बहुत लोग अपने घरों में कुत्ते के पिल्ले को रखना चाहते हैं। हालांकि अपने काम की वजह और अन्य कारणों से वह रख नहीं पाते हैं। इसलिए हमने ‘ट्विस्टी टेल्स’ रेस्टोरेंट खोला है।

निदेशक ने कहा कि रेस्‍तरां में लोग यहां आए। पप्पी के साथ खेले और अपना तनाव दूर कर यहां से खुशी से जाए। इस रेस्‍तरां की आंतरिक साज सज्‍जा भी काफी आकर्षक है।