यूनियन 40 एकड़ में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का करेगी विरोध, करेगी हड़ताल

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन के किशोरगंज स्थित कार्यालय में आदित्य सिंह की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। इसमें ट्रांसपोर्ट एवं अपर बाजार में काम करने वाले मजदूर उपस्थित हुए।

यूनियन के अध्‍यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि सरकार का 40 एकड़ में ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का यूनियन पूरी तरह से विरोध करती है। यूनियन की मांग है कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास संबंधित मजदूरों के लिए आवास एवं अन्य सुविधाएं सरकार उपलब्‍ध कराए।

सदस्‍यों ने कहा कि 40 एकड़ स्थल में ट्रांसपोर्ट नगर बनाना ना ही व्यवसायिक और ना ही मजदूरों के हित में है। ट्रांसपोर्ट नगर के लिए कम से कम 200 एकड़ में होना चाहिये। इस मामले में सरकार यदि कोई निर्णय नहीं लेती है तो रांची शहर के सभी मजदूर हड़ताल पर जाने के लिये बाध्य होंगे।

मौके पर रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं यूनियन के पदधारियों ने कहा कि सरकार और संबंधित विभाग के अफसर इस मुद्दे पर मजदूर यूनियन एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ बात करें। ट्रांसपोर्ट नगर की योजना की विस्तृत चर्चा करें। फिर कोई निर्णय लें। ऐसा नहीं करने पर हम सभी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

बुधवार को यूनियन की बैठक अपर बाजार के जालान रोड में होगी। इसमें सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा।