ग्रामीणों का अल्‍टीमेटम, मूर्ति 24 घंटे में बरामद नहीं होने पर करेंगे सड़क जाम

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के गरदाहा गांव स्थित प्राचीन मठ से दो बेशकीमती मूर्ति चोरी कर ली गई। घटना शुक्रवार की रात की है। इसकी जानकारी शनिवार की सुबह पुजारी भारद्वाज मिश्र को तब मिली, जब वे मंदिर का दरवाजा खोलने आए। उन्होंने देखा कि गर्भ गृह के दरवाजे में लगा ताला खुला है। झूले से राधा-कृष्ण की मूर्ति गायब थी।

सबसे बड़ी बात यह कि चोरों ने 2 फीट की 9 बड़ी मूर्तियों को छोड़कर 1 फीट की राधा-कृष्ण की 2 मूर्तियां चोरी की। चोरी की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ अवध कुमार यादव भी पहुंचे। उक्त मठ से मूर्ति चोरी होने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।

ग्रामीणों ने बताया कि कांडी थाना क्षेत्र में मूर्ति चोरी की यह तीसरी घटना है। 5 मई, 2018 की रात खरौंधा गांव स्थित मंदिर से राम, जानकी एवं लक्ष्मण की बेशकीमती मूर्ति चोरी हुई थी, जो अष्टधातु से निर्मित थीं। सेमौरा गांव स्थित मंदिर से भी अष्टधातु की राधा-कृष्ण की मूर्तियां 4 जनवरी, 2019 में चोरी हुई थीं।

फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची। खोजी कुत्ता को भी लगाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि अनुसंधान जारी है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। मूर्ति बरामद की जाएगी। एसडीपीओ ने कहा कि चोर चाहे कितना भी शातिर हो, जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे में चोरी का उद्भेदन नहीं हुआ तो सड़क जाम करने को बाध्य होंगे। मौके पर इंस्पेक्टर संजय खाखा, एसआई सुधीर दास सहित कई अन्य पुलिस के जवान के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।