बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में लगा ऋण वसूली शिविर

झारखंड
Spread the love

  • उधारकर्ताओं को दिया गया एक-मुश्त समाधान का लाभ

गिरिडीह। बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा में शनिवार को शाखा अदालत लगाई गई। इसमें उधारकर्ताओं को शर्तों के साथ एक-मुश्त समाधान (ओटीएस) का लाभ दिया गया। शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने कहा कि विभाग के दिशानिर्देश पर ऋण वसूली शिविर में डिफॉल्टर को लाभ दिया गया। बीसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। प्रचार प्रसार का असर रहा।

जमुआ के मिर्जागंज, खरगडीहा, रेम्बा, बदडीहा 1, हीरोडीह सहित जिले भर के सभी बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शिविर का आयोजन किया गया। बैंक के जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बोकारो आंचलिक प्रबंधक कार्यालय के निर्देश और शाखा प्रबंधक के मार्गदर्शन में शिविर लगा।

जेडएम, डीजेडएम, क्षेत्रीय ऋण वसूली पदाधिकारी, एलडीएम आदि इसकी मॉनिटरिंग करते रहे। वस्तुस्थिति का जायजा लेकर बीएम, बीसी का उत्साहवर्द्धन करते रहे। एनपीए उधारकर्ता ऋण चुकता करने वालों ने दिलचस्पी दिखाई। बीसी संजय कुमार, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, बहादुर पंडित, वीरेंद्र कुमार यादव, मनोज महतो सहित जिले भर के बीसी मुस्तैद रहे।