हजारीबाग। एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकालते दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों युवक धनबाद के रहने वाले हैं। हजारीबाग के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर पत्तीनुमा उपकरण का इस्तेमाल कर ग्राहकों के पैसे गलत ढंग से निकासी कर ली जा रही थी।
यह लगातार शिकायत थाने में दी जा रही थी। इस शिकायत के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और जगह-जगह पर निगरानी की गई। इसी क्रम में देवांगना चौक के समीप स्थित हिटाची एटीएम से पत्तीनुमा उपकरण का इस्तेमाल कर पैसे निकालते सुमन कुमार वर्मा और आदर्श वर्मा को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों युवकों पर कोर्रा थाना कांड संख्या 29/22 व धारा 420/ 379/411/427/34 दर्ज किया गया है।
पकड़े गए युवकों के पास से एक बाइक, आठ पीस पत्तीनुमा उपकरण, पेचकस, सेलोटेप, प्रीमियर, सैमसंग, वीवो कंपनी की मोबाइल और चोरी के 1500 रुपए जब्त किए गए। इस छापेमार दल में कोर्रा थाना पुलिस व साइबर सेल हजारीबाग की टीम शामिल थी।