राजधानी पटना में 3 मंजिला मकान से दो नाबालिग बच्चियों को युवक ने फेंका नीचे, जानें आगे क्या हुआ

देश बिहार
Spread the love

पटना। दिल को झकझोर देने वाली दुखद खबर पटना सिटी के बहादुरपुर थाना इलाके से आयी है। यहां बाजार समिति के पास तीन मंजिला मकान से दो नाबालिग बच्चियों को युवक ने गुरुवार की रात फेंक दिया है।

इस दौरान एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इधर आक्रोशित लोग सड़क जाम कर आरोपी के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। थाना का घेराव भी लोगों की ओर से किया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार युवक से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने आखिर ऐसा किया क्यूं।