मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन डिजिटल डेब्यू को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। वह वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ से अपना OTT डेब्यू करने जा रहे हैं। अब मेकर्स ने इस सीरीज का नया ट्रेलर जारी कर दिया है।
इसमें अजय एक पुलिस वाले के किरदार में जलवा बिखरते हुए नजर आए हैं। अजय ने भी ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘अंधेरे से घिरा, मैं न्याय को प्रकाश में लाने के लिए तैयार हूं।’ ‘रुद्र’ की इसकी कहानी काफी रहस्यमयी लगती है। इसमें सस्पेंस, ड्रामा और कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। सीरीज में अजय देवगन और राशि खन्ना के अलावा ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कलसेकर, विक्रम सिंह चौहान, आशीष विद्यार्थी और अन्य एक्टर्स भी नजर आएंगे.
राजेश मापुसकर ने अजय की डेब्यू वेब सीरीज का निर्देशन किया है। इससे पहले राजेश ‘फरारी की सवारी’ और ‘वेंटिलेटर’ जैसी फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके हैं। ‘रुद्र’ के सभी एपिसोड 4 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले हैं।’ बता दें, ‘रुद्र’ ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज ‘लूथर’ की हिन्दी रीमेक है।
यहां देखिये ट्रेलर : https://twitter.com/DisneyPlusHS/status/1493120435491581952?s=20&t=hZiYGLHwWUS_knoREikU5g