urvashi rautela : ऊर्वशी रौतेला ने फोटो शेयर कर पूछा क्‍यों, फैंस बोले- ऋषभ भईया को नजर लग जाती न, देखें

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री है। वह साल 2012 की मिस यूनिवर्स भी रह चुकी है।

उत्‍तराखंड के नैनीताल में जन्‍मी उर्वशी रौतेला ने स्कूली दिनों के दौरान ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। महज 17 साल की उम्र मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था।

वह 2011 में उन्हें मिस टूरिस्ज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया। 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का ख़िताब भी अपने नाम किया था।

उर्वशी रौतेला के करियर की शुरुआत एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह ‘साहब द ग्रेट’ से हुई। इस फिल्म में वह सनी देओल की पत्नी की भूमिका में थी।

इसके बाद बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के वीडियो एल्बम लवडोस में दिखाई दी। उर्वशी मस्ती सीक्वल ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी नजर आयी है, जिसमें वह भूत बनी है।

ऊर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के रिश्‍ते को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रहती है।

अभी आईपीएल चल रहा है। मैच के दौरान एक लड़की ने पोस्‍टर पकड़ा रखा था।

https://www.instagram.com/p/CqqPcpetAfy/?utm_source=ig_web_copy_link

उसे अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने पूछा-क्‍यों उसे देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा,- ऋषभ भईया को नजर लग जाती न।