उत्तर प्रदेश। बंगाल की मुख्यमंत्री यूपी चुनाव में सपा के लिए प्रचार करने लखनऊ पहुंच गई हैं। TMC प्रमुख आज एक वर्चुअल रैली करेंगी। लखनऊ के लिए रवाना होते समय ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा, ‘अखिलेश यादव ने मुझे वहां आकर सपा के लिए अभियान करने का न्योता दिया है।’
लखनऊ पहुंचने पर अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का स्वागत किया और फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘बंगाल में मिलकर हराया था, अब यूपी में मिलकर हराएंगे।’ उधर, बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूछा कि क्या सपा पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद हुई हिंसा का समर्थन करती है।