गुरु और शिष्‍य के बीच है अनोखा रिश्‍ता, देखें वीडियो

दुनिया
Spread the love

जोर्जिया। गुरु और शिष्‍य की बात होने पर हमारी सोच इंसानों के बारे में होती है। हालांकि यह जरूरी नहीं किया गुरु और शिष्‍य इंसान ही हो। गुरु और शिष्‍य का रिश्‍ता इससे इतर भी हो सकता है।

ऐसा ही रिश्‍ता Anna Chulkova और Dolphin के बीच है। वह डॉलफिन ट्रेनर हैं। उनके और डॉलफिन्स के बीच का रिश्ता गजब का है। इन दोनों के बीच का रिश्‍ता भरोसा और कलात्मक जुगलबंदी आश्चर्यचकित करने वाली है।

इसका एक वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।