मुंबई। भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। अभी लता की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। लता मंगेशकर अभी भी ICU में हैं और डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी। खबर ये भी है कि राज ठाकरे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लता मंगेशकर का हाल लेने पहुंचे हैं।
हालांकि अभी लता मंगेशकर के परिवार या मैनेजर ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। डॉक्टर प्रतीत ने बताया लता मंगेशकर का परिवार उनके स्वास्थ्य पर बात करने से मना कर दिया है, लेकिन ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने बताया है कि लता मंगेशकर की हालत खराब हो गई है। प्रतीत ने यह भी कहा है कि लता मंगेशकर को थेरेपी दी जा रही है। इस समय वह प्रोसीजर को अच्छे से सहन कर रही हैं।