भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा पहला वनडे, जानें संभावित एकादश

देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारतीय टीम ये सीरीज जरूर जीतना चाहेगी। इसी के साथ नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी पर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

बता दें, भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे सीरीज में कुल 133 मैचों में आपस में भिड़ चुकी है, जिनमें से भारत ने 64 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम ने 63 वनडे जीते हैं। इसके अलावा दो मैच टाई और चार के परिणाम नहीं निकल सके।

बता दें, वनडे सीरीज से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं केएल राहुल भी पहले वनडे से बाहर हुए हैं। जिसके चलते मयंक अग्रवाल की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इनके अलावा अलावा दीपक हूडा अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण कर सकते हैं।

संभावित एकादश :

रोहित (कप्तान), मयंक, कोहली, पंत, सूर्यकुमार, सुंदर, हूडा, चाहर, सिराज, चहल और कृष्णा।

वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को हराया था। ऐसे में कैरेबियाई टीम का आत्मविश्वास बड़ा हुआ होगा। तेज गेंदबाज केमार रोच की लम्बे समय के बाद वापसी हुई है, वह गेंदबाजी विभाग की अगुवाई कर सकते हैं।

संभावित एकादश :

होप (विकेटकीपर), किंग, ब्रावो, पूरन, ब्रूक्स, पोलार्ड (कप्तान), होल्डर, होसेन, जोसेफ, रोच और शेफर्ड मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से होगी। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव देख सकते हैं।