
हजारीबाग। हजारीबाग के बरही में बजरंग बली की मूर्ति तोड़नेवाला एक आरोपी शफी अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बरही-हजारीबाग रोड निवासी जफरुद्दीन अहमद का पुत्र है।
यह जानकारी एसपी मनोज रतन चोथे ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। उसने कांड में शामिल अन्य लोगों के नाम बताए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी ने एक छापेमार टीम का गठन किया था।