मुंगेर। मुंगेर के तारापुर में 21.51 लाख रुपए का बैंक को चूना लगाकर फरार हुए आरोपी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। तारापुर थाना क्षेत्र निवासी वरुण कुमार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में एजेंट के रूप में कार्य करता था। वह तारापुर में बैंक के लाभुकों से पैसे लेकर खाते में जमा करने का कार्य था। लेकिन कुछ दिनों से बैंक के लाभुकों के खाते में पैसे जमा नहीं कर रहा था। कुछ वर्षों के बाद आरोपी वरुण कुमार तारापुर से सभी बैंक लाभुकों का पैसे लेकर फरार हो गया।
इसी बात को लेकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने प्रीतम कुमार ने एजेंट वरुण कुमार के खिलाफ बैंक का 21.51 लाख रुपए गबन का मामला तारापुर थाने में दर्ज करवाया। तारापुर पुलिस ने फरार अभियुक्त वरुण कुमार को आत्मसमर्पण के लिए आरोपी के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया है।
उन्होंने बताया कि अगर आरोपी अतिशीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो पुलिस आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी।