ऑनलाइन गेम खेलने के लिए लोन के कारण छात्र ने की ख़ुदकुशी

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेम के चक्कर में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ख़ुदकुशी से पहले उसने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा। छात्र ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए ऑनलाइन लोन देने वाली निजी कंपनियों से लोन भी ले लिया था।

वह इंदौर के इंद्रपुरी के हॉस्टल में रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, छात्र जितेंद्र ने सोमवार देर रात रेलिंग से लटककर फांसी लगा ली। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को जानकारी मिली है कि छात्र मोबाइल पर पबजी और तीन पत्ती गेम खेलता था। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने मां को सम्बोधित कर लिखा है कि सॉरी, मां मैं बिगड़ गया हूं। मुझे माफ कर देना।

खबर के मुताबिक, छात्र पढ़ाई करने के साथ सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी कर रहा था। वह जिस हॉस्टल में रहता था, उसकी रेलिंग से लटककर ही उसने फांसी लगा ली।