उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा के लिए पांचवें चरण की वोटिंग जारी है। इस चरण में अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली समेत 12 जिलों की कुल 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
11 बजे तक 21.4% वोटिंग हो चुकी है जो 2017 की तुलना में 2.1% कम है। उधर कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा कि वे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। कुंडा सीट से राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने उन्हीं के करीबी रहे गुलशन यादव को टिकट दिया है।
कुंडा के पहाड़पुर गांव में गुलशन यादव के काफिले पर हमला हुआ है, जिसमें सपा प्रत्याशी तो बच गए लेकिन उनका एक समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गया। सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि जनसत्ता दल के कार्यकर्ता राजा भैया के पक्ष में जबरदस्ती मतदान करवा रहे हैं। पार्टी ने 8 से 10 बूथों पर कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।