- नन टर्न अप राशन कार्ड की होगी डोर टू डोर जांच
रांची। रांची उपायुक्त छवि रंजन ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा 18 फरवरी को की। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची अल्बर्ट बिलुंग, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी अनुभाजन क्षेत्र, रांची उपस्थित थे। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण, ग्रीन कार्ड आदि के समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई।
खाद्यान्न वितरण संतोषजनक नहीं मिला
उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई। जनवरी में खाद्यान्न की वितरण की समीक्षा करते हुए पाया गया कि नामकुम, रातू और रांची अनुभजान क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण संतोषजनक नहीं है। इस पर उपायुक्त ने नामकुम एवं रातू के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और रांची अनुभाजन क्षेत्र के पणन पदाधिकारी का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया। इससे पहले भी खाद्यान्न वितरण संतोषजनक नहीं रहने पर इनका वेतन स्थगित किया जा चुका है।
शत प्रतिशत अनाज वितरण सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनवरी एवं फरवरी महीने के खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। कहा कि फरवरी महीने के खाद्यान्न का वितरण हर हाल में फरवरी में ही करना सुनिश्चित करें। एनएफएसए अंतर्गत रातू, नगड़ी मांडर एवं बुंडू प्रखंड में फरवरी का खाद्यान्न वितरण कम रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी को जल्द से जल्द 100 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
नन टर्न अप राशन कार्ड की होगी जांच
नन टर्न अप कार्ड की भी समीक्षा उपायुक्त ने की। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्ड से पिछले 6 महीने से उठाव नहीं किया जा रहा है, उसकी डोर टू जांच करें। लोकल अथॉरिटी से अनुशंसा कराने के बाद विभागीय आदेश के आलोक में कार्ड को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी करें।
वैकेंसी के तहत ग्रीन राशन कार्ड बनायें
बैठक के दौरान उपायुक्त ने ग्रीन राशन कार्ड की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैकेंसी के अनुसार ग्रीन राशन कार्ड बनायें। इसके अलावा सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।