चीन। रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। यूक्रेन में चारों तरफ हिंसा का माहौल है। हर इंसान डरा हुआ है। सभी देश किसी भी तरह अपने लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच रूस का साथ दे रहा चीन अपने ही लोगों से दो टूक कह दिया कि वह उनको फिलहाल रेस्क्यू नहीं कर पाएगा।
चीन ने कहा है कि उन्हें अभी और यूक्रेन में इंतजार करना पड़ेगा। उसके बाद ही हालात को देखते हुए वह आगे का फैसला लेगा। चीनी राजदूत ने कहा है, हमें पहले सुरक्षित होने तक इंतजार करना चाहिए, जब तक सुरक्षा शर्तों को पूरा किया जाता है और तब ही सभी की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है। हम उसके अनुरूप ही कदम उठाएंगे।
चीन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उसकी कड़ी आलोचना भी हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि अपनी जनता के लिए चीन को समय से कदम उठाना चाहिए।