उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रौनीजा गांव में शुक्रवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। कथित तौर पर रौनीजा गांव में रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के समर्थन में आयोजित किए गए कार्यक्रम भाजपा और रालोद समर्थक आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर लात-घूसे चले।
जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना आज रौनीजा गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। आरोप है कि उसी दौरान गांव के बाहर कुछ युवकों ने भड़ाना का विरोध किया उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस सबके बावजूद अवतार सिंह भड़ाना और उनके समर्थकों ने जबरन रौनीजा गांव में घुसने की कोशिश की, जिससे विरोध बढ़ता चला गया।
यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि इस दौरान भड़ाना की कार ने युवकों को कुचलने की भी कोशिश की गई थी, इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और फिर भड़ाना को बिना प्रचार किए ही गांव से लौटना पड़ा है।


