रांची। चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में अपील दायर की है। इसमें लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। साथ ही जमानत की मांग भी की है।
यहां बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 21 जनवरी को सीबीआई कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा के साथ ही 60 लाख का जुर्माना लगाया है। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में अपील दायर की। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी हुई है। इस मामले में इसी सप्ताह लालू प्रसाद यादव समेत 75 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है।